ओलावृष्टि से बर्बाद फसलों का कलेक्टर-विधायक ने किया निरीक्षण
अशोकनगर में रातभर हुई ओलावृष्टि में चंदेरी और ईसागढ़ तहसील के ग्रामीण क्षेत्रों में फसलें खराब हो गई हैं, जिसके बाद कलेक्टर डॉ. मंजू शर्मा, अपर कलेक्टर अनुज रोहतगी, एसडीएम सुरेश जाधव व चंदेरी विधायक गोपाल सिंह चौहान बर्बाद फसलों का निरीक्षण करने पहुंचे. ओलावृष्टि की वजह से लगभग 16 गांव की फसलें 50 फीसदी तक बर्बाद हो चुकी हैं, जिसके चलते ग्रामीणों ने चक्काजाम कर सर्वे कराने की मांग की थी.