निवाड़ी: आजादपुर गांव में घुसा मगरमच्छ, वन विभाग ने किया रेस्क्यू - आजादपुर
निवाड़ी। जिले ओरछा के पास के आजादपुर गांव जो की बेतवा नदी से सटा हुआ है, वहां रात को करीब 2 बजे उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक मगरमच्छ गांव में अचानक घुस गया. आनन-फानन में गांव के सजग युवाओं ने वन विभाग के रेंजर महिपत सिंह राणा को इसकी सूचना दी. महिपत सिंह राणा ने तत्काल अपनी टीम को लेकर गांव पहुंचे, मगरमच्छ को गांव वालों की मदद से पकड़ने में सफलता पाई. वहीं मगरमच्छ का रेस्क्यू करने के बाद उसे फिर नदी में छोड़ दिया गया.