जरूरतमंदों को आवास उपलब्ध कराने की मांग को लेकर माकपा नेताओं ने सौंपा ज्ञापन - memorandum to Governor
मुरैना। आवासहीनों को आवास उपलब्ध कराने की मांग को लेकर माकपा नेताओं ने राज्यपाल के नाम अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है. साथ ही नगरीय निकाय क्षेत्र में निवासरत सैकड़ों गरीब परिवारों को आवास उपलब्ध नहीं कराने पर आने वाले समय में उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है. इस दौरान माकपा नेताओं ने निकाय अधिकारियों पर पात्र हितग्राहियों के हितों की अनदेखी करने का भी आरोप लगाया है.