गाय ने कुत्ते की शक्ल जैसे बछड़े को दिया जन्म, देखें अनोखी तस्वीर - ईटीवी भारत
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत का एक अनोखा वीडियो सामने आया है. जहां पर एक गाय ने कुत्ते की शक्ल के बछड़े को जन्म दिया. इसकी सूचना जैसे ही लोगों को लगी तो भीड़ उमड़ पड़ी. हर कोई गाय के इस अनोखे बछड़े को देखने के लिए पहुंचा. देखते ही देखते कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं. फिर क्या था कुछ लोग इसे कुदरत का करिश्मा बताते हुए चढ़ावा चढ़ाने लगे. यह अनोखा वाक्या गांव रामनगर जगतपुर में रहने वाले केदारी लाल के यहां का बताया जा रहा है. बछड़े की शक्ल और कद काठी बिलकुल किसी कुत्ते के पिल्ले जैसी है.