जेल की गौशाला में गौ-कास्ट मशीन का शुभारंभ - गो कास्टिंग ईधन
देवास जिला जेल की आदर्श गौशाला परिसर में आज गौधन उत्पाद केंद्र के साथ ही गो कास्टिंग ईधन मशीन का शुभारंभ किया गया, उक्त मशीन को लगवाने में जिला पशु विभाग की मदद के साथ ही कलेक्टर ने एक लाख की राशि प्रदान की गई थी. साथ ही जेल प्रशासन के सहयोग से जेल में गो कास्टिंग ईधन शुरू करवाया गया है.