12 बाइक-सात मोटर सहित छह आरोपी गिरफ्तार - Country Superintendent of Police Pankaj Kumawat
अशोकनगर जिले में चोरी की घटनाएं बढ़ने लगी हैं, बाइक व पानी की मोटर चुराने वाले गिरोह का देहात थाना पुलिस ने पर्दाफाश किया है, साथ ही 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 12 बाइक और सात पानी की मोटरें बरामद की है. इस मामले में गिरोह का मास्टर माइंड सागर निवासी देवा सहित तीन आरोपी फरार हैं. बरामद सामग्री की कीमत लगभग चार लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत ने बताया कि देहात थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान उरझुरु निवासी जीतेंद्र एवं कमल सिंह को मुखबिर की सूचना पर पूछताछ के लिए रोका था. जिस पर बाइक के कागजात नहीं दिखाने पर पानी की मोटर के बारे में भी संदेह हुआ. जिसके बाद पुलिस की पूछताछ में ये लोग एक बड़े चोर गिरोह के रूप में सामने आये.