हाथ ठेला चालक को निगमकर्मियों ने किया परेशान, बीच सड़क फेंके फल - सोशल मीडिया वायरल हुआ वीडियो
इंदौर। शहर में लगातार ठेले वालों को इंदौर नगर निगम पुलिस विभाग और जिला प्रशासन के अधिकारी परेशान करने में जुटे हुए हैं. इसी क्रम में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें इंदौर नगर निगम के कर्मचारियों ने ठेला चालक के बाट और तराजू जब्त कर लिए और एक हजार रुपए की मांग की. इससे नाराज ठेले वाले ने अपने सारे फल सड़क पर फेंक दिए और जमकर हंगामा मचा दिया. यह वीडियो तिलक नगर थाना क्षेत्र के स्कीम नंबर 140 के चौराहे का बताया जा रहा है. जिसके बाद एक बार फिर सोशल मीडिया पर इंदौर की जमकर किरकिरी हो रही है.
Last Updated : Jun 2, 2021, 8:25 PM IST