प्रधानमंत्री आवास के लिए आरक्षित जमीन को निगम ने भू-माफिया से कराया मुक्त - Land mafia
सिंगरौली। सरकारी जमीन पर दबंगों ने प्रधानमंत्री आवास के लिए आरक्षित जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा था, साथ ही कुछ लोगों ने जमीन पर पक्के मकान भी बना लिए थे. जिसको तोड़ने के लिए नगर निगम ने अतिक्रमण विरोधी मुहिम चलाकर अवैध निर्माणों को धराशाई किए. कार्रवाई के बाद उपायुक्त ने कहा कि निर्माण तोड़ने के बाद निगम अमला ऐसी जमीनों को भी चिन्हित कर भू माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के मूड में हैं.