विदिशा: कोरोना योद्धा सब इंस्पेक्टर को गार्ड ऑफ ऑनर से दी गई अंतिम विदाई - Sub Inspector died due to corons virus in vidisha
विदिशा। जिला पुलिस विदिशा के कोरोना योद्धा उप निरीक्षक पाॅलीकार्प मिंज (61 वर्ष) का आज कोरोना से निधन हो गया. वे आरक्षक एवं प्रधान आरक्षक के पद पर जिले के अधिकतर थानों में पदस्थ रहे हैं. भोपाल में उन्होंने सहायक उपनिरीक्षक के पद पर अपनी सेवाएं दी. जिला पुलिस विदिशा ने दिवंगत पाॅलीकार्प मिंज को गार्ड ऑफ ऑनर से सलामी दिया.