देवास : राकेश कलेशरिया और संदीप ठाकुर को लगाया गया कोरोना टीका - कोरोना वैक्सीन टीकाकरण अभियान
देवास। पूरे देश के साथ देवास में भी कोरोना वैक्सीन टीकाकरण अभियान शुरू हुआ. जिला अस्पताल, अमलतास अस्पताल में टीकाकरण के लिए साज सज्जा व तैयारियां की गई. जिला प्रशासन ने ढोलों के साथ टीकाकरण को ऐतिहासिक दिवस के रूप में मनाया. देवास में सबसे पहले राकेश कलेशरिया और संदीप ठाकुर को वैक्सीन लगाई गई. डॉ. केके धुत ने भी लोगों के अंदर से डर निकालने के लिए टीका लगवाया. वैक्सीनेशन कार्यक्रम में पहले प्रधानमंत्री संबोधन को सुना उसके बाद वैक्सीनेशन कार्यक्रम की शुरुआत की गई. जिला अस्पताल में सांसद महेंद्र सोलंकी, विधायक गायत्री राजे पवार, कलेक्टर डॉ.चंद्रमौलि शुक्ला, एसडीएम प्रदीप चौहान मौजूद रहे.