वैक्सीनेशन सेंटर पर रजिस्ट्रेशन के लिए परेशान हो रहे लोग - Chhindwara
छिंदवाड़ा। देश भर में आज कोविड-19 टीके के लिए आम जनता के लिए रजिस्ट्रेशन का कार्य प्रारंभ होना है. वहीं छिंदवाड़ा में भी 4 सिविल अस्पताल ,एक जिला अस्पताल, मेडिकल में आम लोगों के लिए पंजीयन होना था, वहीं जिला अस्पताल में आम जनता पंजीयन कराने के लिए रास्ता देखते रहे लेकिन यहां लगभग 10 बजे तक कोई कर्मचारी नहीं पहुंचे. छिंदवाड़ा में एक मार्च से कोरोना पंजीयन के लिए चार सिविल अस्पताल, जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में आम लोगों का पंजीयन के लिए व्यवस्था की गई थी और वहां लोग भी आना शुरू हो गए लेकिन पंजीयन कराने के लिए रास्ता देखते रहे पर जिला अस्पताल ना कोई नर्स दिखी ना कोई कर्मचारी.