ICU में आग लगने से कोविड मरीज की मौत, परिजनों ने शव रखकर किया चक्काजाम - Corona infected patient dies due to fire in ICU
ग्वालियर। कोरोना संक्रमितों के लिए स्पेशल सुविधा वाले जयारोग्य अस्पताल समूह के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में शनिवार को आग लग गई थी. ICU में लगी आग में झुलसने के कारण एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई है. मरीज के मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने इलाज में लापरवाही के आरोप लगाते हुए सांसद विवेक शेजवलकर के घर के बाहर चक्का जाम कर दिया. परिजनों का आरोप है कि आग में झुलसने के बाद मरीज का ठीक से इलाज नहीं किया गया, जिससे उसकी जान चली गई. परिजनों की मांग है कि दोषियों पर कार्रवाई की जाए. साथ ही परिजनों को मुआवजा दिया जाए और घर के किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए. मौके पर पहुंचे SDM ने उन्हें नियमानुसार मदद का भरोसा दिलाया है. जिसके बाद नाराज लोगों ने चक्का जाम खोल दिया.