गुना: रावण दहन में हुआ कोरोना गाइडलाइन का पालन - गुना में रावण दहन
गुना। बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक दशहरा पर्व जिले में भी सोमवार को धूमधाम के साथ मनाया गया. इस पर्व में कोरोना गाइडलाइन और चुनाव आचार संहिता की बंदिशें भी देखी गईं, जहां दोनों बड़े दल मुंह पर मास्क लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए जुलूस में शामिल हुए. इस मौके पर जिला मुख्यालय में 31 फुट का रावण का पुतला जलाया गया, जो हर साल 51 फुट का होता था. वहीं हर बार 8 बजे तक रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया जाता था, जो घटकर 7 बजे हो गया. इस अवसर पर कलेक्टर, एसपी सहित कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.