रंगदारी में दो पक्षों में विवाद, बाइक को किया आग के हवाले - mp news
भिंड में रंगदारी के चलते दो पक्षों में विवाद हो गया. इस विवाद में एक गुट के लोगों ने दूसरे पक्ष से मारपीट की. फिर एक बाइक को आग के हवाले कर दिया. जानकारी के मुताबिक़ चंद्रशेखर दुबे अपने दोस्तों के साथ शुक्रवार देर रात भिंड के पुलिस लाइन के पास खड़ा था, इसी दौरान दूसरे लोगों के गुट ने रंगदारी शुरू कर दी. कुछ ही देर में कहासुनी झगड़े में तब्दील हुई और फिर मारपीट में बदल गयी. पीड़ित के मुताबिक़ चंद्रशेखर और उसके साथियों से मारपीट करने के बाद दूसरे पक्ष के लोगों ने उसकी बाइक को आग के हवाले कर दिया.