युवक के साथ मारपीट करने वाला सिपाही निलंबित, CCTV फुटेज बना गवाह - Prisoner was killed in CCTV footage
रीवा। वैसे तो पुलिस समाज की सुरक्षा के लिए काम करती है, लेकिन कई बार ऐसे भी मामले सामने आए हैं, जब बेकसूर को भी पुलिस की हैवानियत का शिकार होना पड़ा है. रीवा जिले के सिविल लाइन थाने में पदस्थ आरक्षक हीरेंद्र सिंह का मारपीट का एक वीडियो वायरल हुआ है. जिसके बाद एसपी ने आरक्षक को निलंबित कर दिया है. पुराने बस स्टैंड के एक युवक ने आरक्षक के खिलाफ मारपीट का मामला थाने में दर्ज कराया था. सीसीटीवी फुटेज में पीड़ित की शिकायत सही भी मिली, जिसके बाद एसपी आबिद खान ने आरक्षक को निलंबित कर दिया है.