कांग्रेस का लोकतंत्र सम्मान दिवस, बीजेपी पर लगाया लोकतंत्र की हत्या का आरोप - top 10 news in satna
कटनी। पूरे प्रदेश के साथ-साथ जिले में भी कांग्रेस ने 'लोकतंत्र सम्मान दिवस' मनाया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहर के सिविल लाइन रेस्ट हाउस से तिरंगा यात्रा निकाली और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर लोकतंत्र की गरिमा को बनाए रखने का वचन लिया. इस दौरान जिला शहर अध्यक्ष मिथिलेश जैन ने बीजेपी पर राज्य की कमलनाथ सरकार को गिराने का आरोप लगाते हुए कहा कि एक साल पूर्व आज के ही दिन लोकतंत्र की हत्या की गई थी.