महंगाई के खिलाफ कांग्रेस की साइकिल रैली, कहा- मोदी सरकार पूरी तरह से फेल - मोदी सरकार पूरी तरह से फेल
सतना। मध्य प्रदेश में महंगाई के खिलाफ कांग्रेस ने साइकिल रैली निकाली है, जो जबलपुर से सीधी पहुंचेगी, आज यह साइकिल रैली सतना पहुंची, जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया और महंगाई के विरोध में राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा, 400 किलोमीटर की यह रैली युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव इमरान मंसूरी के नेतृत्व में निकाली गई है.इमरान मंसूरी ने कहा कि मोदी सरकार में पेट्रोल डीजल एवं रसोई गैस के लगातार बढ़ रहे हैं दाम के खिलाफ हमने 400 किलोमीटर की साइकिल यात्रा निकाली है. यह साइकिल यात्रा जबलपुर से सीधी तक की है. इस साइकिल यात्रा के माध्यम से महंगाई के खिलाफ हल्ला बोल प्रदर्शन किया जा रहा है. साथ ही केंद्र सरकार से मांग की जा रही है कि पेट्रोल डीजल एवं रसोई गैस की कीमतें कम की जाए लेकिन मोदी सरकार इसे कम करने में नाकाम साबित हो रही है. उन्होंने यह भी कहा कि इस महंगाई के कारण आम जनता त्रस्त है और जल्द सरकार इसे कंट्रोल नहीं करती तो हमारी यह यात्रा दिल्ली तक भी जाएगी.
Last Updated : Jul 11, 2021, 5:42 PM IST