कांग्रेस ने रैली निकालकर बंद कराईं दुकानें - डिंडौरी
प्रदेश में बढ़ती महंगाई के विरोध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने आज 20 फरवरी को मध्य प्रदेश में आधे दिन बंद का आह्वान किया गया था. इस दौरान डिंडौरी की सड़कों पर उतरे कांग्रेसी नेताओं ने नगर के व्यापारियों से बंद का आह्वान किया. जिसका मिलाजुला असर डिंडौरी में देखने को मिला. इस दौरान डिंडौरी कांग्रेस विधायक ओमकार सिंह मरकाम,जिला कांग्रेस अध्यक्ष वीरेंद्र बिहारी शुक्ला, डिंडौरी यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष शिवराज ठाकुर सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेता बंद में शामिल हुए. इस दौरान डिंडौरी नगर में जिन दुकानदारों ने अपनी दुकानें खुली थी. उनसे कांग्रेस नेताओं ने निवेदन कर बंद कराया.