विरोध प्रदर्शन के दौरान बीजेपी और कांग्रेस में हुई झड़प,पुलिस पर कांग्रेस का साथ देने का आरोप
देवास। राफेल मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद बीजेपी राहुल गांधी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे है. बीजेपी का कहना है कि राहुल गांधी सार्वजनिक तौर पर पीएम मोदी से क्षमा मांगे. इस मामले को लेकर बीजेपी प्रदेशभर में प्रदर्शन कर रही है. देवास में भी बीजेपी ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता ने बीजेपी का झंडा जलाने की कोशिश की. जिसको लेकर बीजेपी और कांग्रेस में मारपीट होने लगी. स्थिति बिगड़ते देख पुलिस ने कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया. भाजपा ने पुलिस पर एक तरफा कार्रवाई करने और कांग्रेस का साथ देने का आरोप लगाया है.