मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव के खिलाफ कांग्रेसियों का हल्लाबोल, लगाए 'वापस जाओ' के नारे - औद्योगिकी नीति मंत्री
धार। जिले के बदनावर विधानसभा सीट से कांग्रेस के पूर्व विधायक एवं मौजूदा शिवराज सरकार के मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव के खिलाफ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान 'वापस जाओ' के नारे भी लगाए गए. दत्तीगांव उपचुनाव को लेकर बदनावर के दौरे पर पहुंचे थे. इसी दौरान उन्हें कांग्रेस के विरोध का सामना करना पड़ा.