होशंगाबाद नगर पालिका कार्यालय में कांग्रेसियों ने किया विरोध प्रदर्शन, CMO को सौंपा ज्ञापन
होशंगाबाद। इटारसी में कांग्रेसियों ने नगर पालिका कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया है कि, कई कार्यों की स्वीकृति के बावजूद अभी तक नगर पालिका ने निर्माण कार्य शुरू नहीं किया है. उन्होंने सीएमओ को ज्ञापन सौंपते हुए नगरपालिका अध्यक्ष पर भेदभाव का आरोप लगाया है. प्रदर्शनकारियों ने विरोध स्वरूप नगर पालिका परिसर में भुमिपूजन भी किया.