छिंदवाड़ा: कांग्रेसियों ने फूंका सीएम शिवराज का पुतला - शिवराज का विरोध
छिंदवाड़ा। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को चीन का एजेंट बताकर भाजपा ने शहर के फव्वारा चौक पर कमलनाथ का पुतला जलाया. जिसके विरोध में कांग्रेसियों ने भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला जलाकर जमकर नारेबाजी की. बीजेपी ने पूर्व सीएम कमलनाथ पर आरोप लगाया कि उन्होंने केंद्रीय वाणिज्य मंत्री रहते हुए चीन को आयात शुल्क में भारी कटौती के जरिे लाभ पहुंचाया. जिसके विरोध में छिंदवाड़ा में कांग्रेस ने भी शिवराज सिंह चौहान का पुतला जलाया आरोप लगाया कि आने वाले उपचुनाव में कमलनाथ के सामने भाजपा डरी है, इसलिए वो मुद्दे को भटका कर कमलनाथ पर अनर्गल आरोप लगा रही है.
Last Updated : Jun 28, 2020, 4:39 PM IST