डीजल- पेट्रोल के बढ़ते दामों के खिलाफ कांग्रेस के युवा नेता ने निकाली साइकिल रैली
भिंड में युवा कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय सचिव अनिरुद्ध प्रताप सिंह ने प्रदेश में पेट्रोल-डीजल और गैस की कीमतों में लगातार बढ़ती महंगाई के विरोध में साइकिल रैली निकाली. यह रैली लहार विधानसभा के बालाजी मंदिर मिहोना से निकाली गई. रैली में सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने हिस्सा लिया. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार को आम आदमी को राहत देने के लिए महंगाई कम करनी चाहिए.