कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाते नजर आए कांग्रेस कार्यकर्ता - Corona Guideline Stripes
इंदौर। कोरोना महामारी के चलते इस महामारी से बचने के लिए स्वास्थ्य विभाग और सरकार द्वारा विभिन्न तरह की गाइडलाइन जारी की गई है, जिसके तहत मुख्य तौर पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना, मास्क लगाना और भीड़ से दूर रहना शामिल है. बीते दिनों कोरोना महामारी के हालात सामान्य होने लगे थे, परंतु एक बार फिर कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्धि होने लगी है. ऐसे में कांग्रेस के एक आयोजन में आज जमकर कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई गयी. प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ आज कार्यकर्ताओं की बैठक लेने के लिए इंदौर पहुंचे थे. कार्यकर्ता सम्मेलन के पश्चात कमलनाथ रेसीडेंसी कोठी पर विभिन्न नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रहे थे. पूर्व मुख्यमंत्री व प्रदेश अध्यक्ष से मिलने पहुंचे कार्यकर्ता और नेता जमकर कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाते नजर आए. यहां नेता और कार्यकर्ता बिना मास्क के ही पूर्व मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे.