कांग्रेस में खुलकर सामने आई गुटबाजी, इस मंत्री के खिलाफ कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन - in-charge minister Arif Akeel
सीहोर में कांग्रेस की गुटबाजी खुलकर सामने आई है, जहां कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राहुल यादव और कार्यकर्ताओं ने प्रभारी मंत्री आरिफ अकील के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है. बताया जा रहा है कि शनिवार को सलकनपुर दौरे पर आए प्रभारी मंत्री आरिफ अकील ने अपनी ही पार्टी के नेताओं पर खनिज आधिकारी से चंदा मांगने का आरोप लगाते हुए उसका पक्ष लिया था. वहीं कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राहुल यादव ने बताया कि अगर खनिज आधिकारी को नहीं बदला गया तो इसी तरह प्रदर्शन जारी रहेगा.