कांग्रेस ने बीजेपी सरकार को बताया उद्योगपतियों का दलाल - Congress told BJP government broker of industrialists
केंद्र सरकार द्वारा पारित किए गए तीनों कृषि कानूनों के विरोध में देशव्यापी किसान आंदोलन जारी है. इसी कड़ी में आज कांग्रेस ने किसान के समर्थन में पूरे मध्यप्रदेश में 2 घंटे का राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन किया है. भिंड में जिला कांग्रेस कमेटी ने भिंड शहर से जामना गांव जाने वाली सड़क पर चक्काजाम कर विरोध प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार के साथ-साथ प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कांग्रेस के प्रवक्ता अनिल भारद्वाज ने कहा ये सरकार उद्योगपतियों के दलाल की दलाल की तरह काम कर रही है.