लाचार किसान दंपति पर लाठियां बरसाती रही पुलिस, गुना से लेकर भोपाल तक गरमाया सियासी पारा - भोपाल न्यूज
भोपाल। गुना में किसान और उसकी पत्नी ने एसडीएम और पुलिस के सामने जहर पीकर आत्महत्या की कोशिश की है, इस मामले को मुद्दा बनाकर कांग्रेस, शिवराज सरकार को घेर रही है. पुलिस की बर्बरता की तस्वीर मध्यप्रदेश के गुना जिले से सामने आयी हैं. कर्ज लेकर खेती करने वाले किसान दंपति पर पुलिस बिना रुके एक के बाद एक लाठियां बरसा रही और किसान रो रहा है. मामला सामने आने के बाद सूबे की सियासत गरमा गई हैं. पूर्व सीएम कमलनाथ ने सरकार पर सवाल दाग दिया और पूछ है कि, 'ये कैसा जंगल राज है, शिवराज जी', किसान के साथ हुई बर्बरता को लेकर पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने भी शिवराज सरकार पर निशाना साधा है.
Last Updated : Jul 16, 2020, 2:33 PM IST