कोरोना महामारी के संकट काल में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाना जनविरोधी निर्णय- कांग्रेस - पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी
भोपाल। लॉकडाउन के बीच पेट्रोल पर प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी में 10 रुपए और डीजल पर 13 रुपए की बढ़ोतरी की गई है. जिसे मध्य प्रदेश कांग्रेस ने जनविरोधी बताते हुए कहा है कि कोरोना वायरस से लड़ाई के समय में आज करोड़ों भाई-बहन भारी आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं, ऐसे समय में रियायत देने की बजाय सरकार पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाकर कीमत बढ़ा रही हैं. जो कि पूरी तरह से जनता के जख्मों पर नमक छिड़कने वाला फैसला है. इस मामले में मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अजय सिंह यादव ने कहा कि अगर सरकार ये फैसला वापस नहीं लेती है तो कांग्रेस देश भर में विरोध जताएगी.