कांग्रेस ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन, केंद्र सरकार पर सौतेले व्यवहार का लगाया आरोप - सौंपा ज्ञापन
सिंगरौली। जिला कांग्रेस कमेटी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया, जिसमें समिति के कार्यवाहक जिला अध्यक्ष राम अशोक शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी भ्रम फैला रही है. उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया गया कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार होने के कारण प्रदेश के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है, जबकि कर्नाटक- बिहार जैसे प्रदेशों को प्राकृतिक आपदा में मिलने वाली राशि जारी कर दी गई है. बता दें कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा.
Last Updated : Nov 5, 2019, 7:54 AM IST