कांग्रेस के प्रदेशव्यापी बंद का परसवाड़ा में दिखा असर - प्रदेशव्यापी बंद
डीजल-पेट्रोल और रसोई गैस के बढ़ते दामों के विरोध में कांग्रेस के प्रदेशव्यापी बंद के आह्वान पर परसवाड़ा में स्थानीय कांग्रेसी नेताओं द्वारा बंद का आह्वान किया गया. जिसमें व्यापारियों से दोपहर के दो बजे तक अपने प्रतिष्ठानों को बंद कर समर्थन देने की अपील की गई. इस दौरान परसवाड़ा मुख्यालय में पूरी तरह व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद नजर आए. वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बस स्टैंड परसवाड़ा से रैली निकालते हुए बीजाटोला चौक तक पैदल मार्च किया. इस दौरान कांग्रेसियों ने बढ़ती महंगाई के विरोध में जमकर नारेबाजी की. इसके साथ ही कांग्रेस नेताओं ने तहसीलदार को ज्ञापन भी सौंपा.