सियासी संकट के लिए कांग्रेस ने बीजेपी को ठहराया जिम्मेदार, पुतला जलाकर किया विरोध प्रदर्शन - बीजेपी के खिलाफ नारेबाजी
दमोह। मध्यप्रदेश में पिछले कुछ दिनों से चल रही सियासी उठापटक से राजनीति गरमा गई है. इस सियासी ड्रामे के लिए कांग्रेस के नेता बीजेपी को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार और सूबे के नेताओं पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और नरोत्तम मिश्रा कांग्रेस के विधायकों को 35 करोड़ रुपए का ऑफर दे रहे हैं. जिसके विरोध में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया.
Last Updated : Mar 8, 2020, 9:03 AM IST