कांग्रेस विधायक के साथ हुई बदसलूकी, कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन - प्रदर्शन
कटनी के बड़वारा कांग्रेस विधायक विजय राघवेंद्र सिंह के साथ बदसलूकी के मामले में कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बड़वारा थाने का घेराव किया है. सभी कार्यकर्ताओं ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है. विधायक का आरोप है की प्रिंस गुप्ता ने जनप्रतिनिधियों से गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी भी दी. विधायक की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला तो दर्ज कर लिया था. लेकिन काफी लंबा समय बीत जाने के बाद भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया.