दमोह: कांग्रेस ने पेट्रोल के बढ़ते दाम को लेकर निकाला जुलूस - मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
दमोह में पेट्रोल की बढ़ी हुई कीमतों को वापस लेने की मांग को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी ने मोदी सरकार के खिलाफ जुलूस निकाला. कांग्रस कार्यकर्ताओ ने जुलूस नगर के प्रमुख मार्गों से लेकर अस्पताल चौराहा तक निकाला. कांग्रेसियों ने बाइक पर सिलेंडर रखकर फेरी भी लगाई. पूर्व जिला अध्यक्ष रतन चंद जैन ने कहा कि जब मनमोहन सिंह की सरकार थी, तब शिवराज सिंह साइकिल पर सवारी करके विधानसभा जाते थे. अब जब गैस सिलेंडर के दाम 400 से 800 रुपए और पेट्रोल 65 से 100 रुपए तक पहुंच गया है. तब भाजपा के नेता कुर्सी से चिपके बैठे हैं. उन्हें जनता की तकलीफ दिखाई नहीं दे रही.