कांग्रेस का भ्रष्टाचारियों के खिलाफ आंदोलन, नारा लगाते हुए गड्ढा मुक्त सड़क बनाने की मांग - विदिशा लेटेस्ट न्यूज
विदिशा। 'भ्रष्टाचारियों के पैर दबाओगे तो ऐसी ही सड़क पाओगे, आवाज नहीं उठाओगे तो ऐसी ही सड़क पाओगे' नारों के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सड़क पर जमकर हंगामा किया. कांग्रेस के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष विवेक ठाकुर ने विवेकानंद चौराहे से बस स्टैंड के बीच गड्ढों में तब्दील हुई सड़क पर चूरी डालकर उसकी मरम्मत की. इस दौरान उन्होंने सरकार पर वार करते हुए कहा कि अगर दस दिन के अंदर सड़क की मरम्मत नहीं की गई तो इसके खिलाफ कांग्रेस उग्र आंदोलन करेगी. कांग्रेस के नेता विवेक ठाकुर का कहना है कि इस रोड पर कलेक्टर से लेकर तमाम अधिकारी 365 दिन में हजार बार निकलते होंगे, लेकिन रोड की मरम्मत का विचार किसी को नहीं आया.