आगर मालवा में कांग्रेस ने निकाली महंगाई की शवयात्रा - महंगाई की शवयात्रा
आगर मालवा। जिले के नलखेड़ा ब्लॉक में कांग्रेस कमेटी ने पूरे नगर में महंगाई की शवयात्रा निकाली. जिसके बाद महाराणा प्रताप चौराहे पर महंगाई की शवयात्रा का दहन किया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे. बता दें कि शवयात्रा में कांग्रेसियों ने हाथों में तख्तियां लेकर निकले. वहीं कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल, डीजल व अन्य वस्तुओं के बढ़ते दामों को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. साथ ही कांग्रेसियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार अगर समय रहते वस्तुओं पर महंगाई कम नहीं करेगी, तो आने वाले दिनों में कांग्रेस पार्टी बड़े रूप में धरना प्रदर्शन करेगी.