बांध निर्माण की मांग को लेकर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन - Sheopur news
श्योपुर। सिंचाई के संसाधनों की कमी से लंबे समय से लोग जूझ रहे है. विजयपुर क्षेत्र में लोढ़ी और चेंटीखेडा बांध निर्माण की मांग को लेकर प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रामनिवास रावत ने बुधवार को कांग्रेस कार्यकर्ता और क्षेत्र के किसानों को साथ लेकर विजयपुर मंडी प्रांगण में आमसभा की. जिसमें रामनिवास रावत ने प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए सरकार पर विजयपुर क्षेत्र की जनता की उपेक्षा करने के आरोप लगाए. इसके बाद उन्होंने तहसील कार्यालय पहुंचकर सीएम शिवराज सिंह चौहान के नाम तहसीलदार धर्मेंद्र सिंह चौहान को ज्ञापन सौंपा.