कांग्रेस ने सीएए और एनआरसी का किया विरोध, राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन - अल्पसंख्यक विभाग
छतरपुर। जिले के अल्पसंख्यक विभाग द्वारा एनआरसी और सीएए के विरोध में राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्ट्रेट में एक ज्ञापन दिया गया. इस दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ता सहित अल्पसंख्यक मोर्चा के लोग लगातार आजादी के नारे लगाते रहे. कांग्रेस अल्पसंख्यक मोर्चा के छतरपुर प्रमुख नाजिम चौधरी ने बताया कि वह एवं उनके साथ आये तमाम लोग एनआरसी और सीएए का विरोध करते हैं.