Video: कांग्रेस विधायक के बिगड़े बोल, कहा- गरीबों का खून चूसने वाली लुटेरी सरकार है BJP - दमोह में कांग्रेस विधायक ने बीजेपी सरकार को राक्षस कहा
दमोह। कांग्रेस विधायक अजय टंडन का एक विवादित वीडियो वायरल (Controversial Video of Congress MLA Ajay Tandon Went Viral) हो रहा है, जिसमें उन्होंने प्रदेश एवं केंद्र की भाजपा सरकार को गरीबों का खून चूसने वाली और राक्षसी सरकार कह रहे हैं. दरअसल इस समय कांग्रेस द्वारा जिले भर में महंगाई के विरोध में जन जागरण यात्रा (Jan Jagran Yatra Against Inflation) निकाली जा रही है. गांव-गांव में सभाएं करके कांग्रेस प्रदेश और केंद्र सरकार की कमियां उजागर कर रही है. इसी दरमियान जब जन जागरण यात्रा ग्राम पिपरिया पहुंची, तो वहां पर विधायक कुछ ऐसा बोल गए जो उन्हें नहीं बोलना चाहिए था. सुनिए मामनीय विधायक के मुंह से उन्होंने क्या कहा...