कांग्रेस नेताओं ने भेंट किए ऑक्सीजन सिलेंडर और एंबुलेंस - पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ छिंदवाड़ा
छिंदवाड़ा। जिले के पांढुर्णा कोविड अस्पताल में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ सहित पांढुर्णा विधायक नीलेश उइके ने नई एम्बुलेंस की सौगात दी हैं. पांढुर्णा के कांग्रेस नेता विश्वास कॉम्बे, योगेश खोड़े, ताहिर पटेल और बापू बालपांडे ने BMO डॉ. नरेश गोन्नाडे, नायाब तहसीलदार भरत सिंह, नपा के सहायक यंत्री हिमांशु अतुलकर को सभी 10 सिलेंडर दिए है.