कांग्रेस नेता की गुंडागर्दी: साथियों के साथ घर में घुसकर पीटा, रखी एक करोड़ रुपए की डिमांड - कांग्रेस नेता की गुंडागर्दी
ग्वालियर। शहर में एक मारपीट का वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ लोग एक शख्स के घर में घुसकर उसकी मारपीट कर रहे हैं. वायरल वीडियो ग्वालियर के महाराजपुरा क्षेत्र का बताया जा रहा है. वीडियो में कांग्रेस नेता भीकम सिंह गुर्जर और उसके साथियों पर मारपीट का आरोप है. मारपीट की वजह पारिवारिक जमीनी विवाद बताया जा रहा है. पुलिस ने पीड़ित पक्ष का शिकायत पर चार आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है. पीड़ित शख्स रामेंद्र सिंह गुर्जर मूलतः महाराजपुरा थाना अंतर्गत गिरगांव का रहने वाला बताया जा हैं. रामेंद्र का कहना आज सुबह कांग्रेस नेता भीकम सिंह अपने साथियों के साथ उनके घर आ धमका और बेरहमी से उसकी मारपीट की.