नामांकन से पहले भावुक हुए कांग्रेस उम्मीदवार सुरेश राजे, छलक पड़े आंसू
ग्वालियर जिले की सभी विधानसभा सीटों के प्रत्याशी नामांकन दाखिल करने के लिए शुभ मुहूर्त के अनुसार जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में 14 अक्टूबर को जैसे ही डबरा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश राजे घर से अपना नामांकन दाखिल करने के लिए तैयार हुए, उसी दौरान वो अपनी मां के सामने भावुक हो गए, जहां मां ने आंसू पोछ कर उन्हें आशीर्वाद दिया.