बड़ामलहरा विधानसभा: कांग्रेस प्रत्याशी रामसिया भारती ने ETV भारत से की खास बातचीत - कांग्रेस प्रत्याशी रामसिया भारती
छतरपुर। मध्यप्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. बड़ामलहरा विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी साध्वी राम सिया भारती ने अपने गांव बमनी में जाकर मतदान किया. रामसिया भारती ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि, उन्होंने अपने मत का प्रयोग विकास के लिए किया है और जनता भी विकास के नाम पर ही वोट देगी. उन्हें लगता है कि, उनकी जीत होगी क्योंकि जनता उनके साथ है और लोकतंत्र की जीत होगी. बीजेपी जिस तरह के मापदंड अपना रही थी, उससे साफ जाहिर है कि, बीजेपी को बड़ा मलहरा से करारी हार मिलने वाली है. 28 विधानसभा सीटों के लिए कुल 355 उम्मीदवार मैदान में हैं.