रेप की वारदातों के विरोध में कांग्रेसियों ने फूंका सीएम का पुतला - सीएम का पुतला
होशंगाबाद। आज यूथ कांग्रेस ने प्रदेश में बढ़ रही रेप की वारदातों को लेकर इटारसी के नीमवाड़ा में सीएम शिवराज सिंह चौहान का पुतला जलाया गया. कांग्रेस नेता गोल्डी बैस ने बताया कि एक ओर प्रदेश सरकार महिलाओं की सुरक्षा की बात करती है, वहीं शहडोल में उनकी पार्टी के मंडल अध्यक्ष महिलाओं के साथ रेप करता है. पुतला दहन के दौरान पुलिस और कांग्रेस नेताओं के बीच छीना झपटी भी हुई.