बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का शहर बंद, बैलगाड़ी पर विधायक तो साइकिल पर निकले कार्यकर्ता - व्यापारियों ने कांग्रेस के आंदोलन का साथ दिया
एमपी में बढ़ती महंगाई के खिलाफ शनिवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं के आह्वान पर उज्जैन के नागदा में दोपहर तक दुकानों बंद रहीं. महंगाई के खिलाफ शहर के व्यापारियों ने कांग्रेस के आंदोलन का साथ दिया. दोपहर तक शहर का पूरा व्यापार-व्यवसाय पूरी तरह से बंद रहा. इस दौरान विधायक बैलगाड़ी पर और कार्यकर्ता साइकिल पर निकले.