महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का हल्लाबोल, ज्यादातर दुकानें रहीं बंद - congress
पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की बढ़ी कीमतों के खिलाफ कांग्रेस ने एक दिवसीय बंद का आह्वान किया है. जिसका मिला जुला असर देखने को मिला. सुबह से ही दुकानदार कांग्रेसियों की रैली निकलने का इंतजार करते रहे. ताकि रैली निकलने के बाद दुकानें खोल सकें. सुबह 11 बजे कांग्रेस के कार्यकर्ता दुकानें बंद करवाने मुख्य बाजार में पहुंचे. जिसे देखकर दुकानदारों ने दुकाने बंद कर ली. इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रही.