कांग्रेस नेता रामनिवास रावत और बीजेपी नेताओं की हुई कहासुनी, कलेक्टर, एसपी को करना पड़ा बीच बचाव, देखिए वीडियो - श्योपुर पुलिस
श्योपुर में बाढ़ के हालातों के बीच शुक्रवार को श्योपुर के दौरे पर आए कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रामनिवास रावत की बीजेपी नेताओं के साथ जमकर कहासुनी हुई. रामनिवास रावत की बीजेपी जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह जाट, पूर्व जिला अध्यक्ष महावीर सिंह सिसोदिया के बीच जमकर कहासुनी हुई. इस दौरान धक्का-मुक्की के हालात बन गए. मौके पर पहुंचे कलेक्टर राकेश कुमार श्रीवास्तव और एसपी संपत उपाध्याय ने बीच-बचाव कर दोनों पक्षों को शांत करवाया. कलेक्टर और एसपी की समझाइश के बाद दोनों पक्षों के नेता अलग-अलग जगहों पर रवाना हो गए.