ETV भारत के जरिए चम्बल संभाग की आयुक्त ने दी नववर्ष 2020 की शुभकामनायें, कहा- लोगों के सपने हो पूरे - ETV भारत
मुरैना। ईटीवी भारत के माध्यम से आयुक्त चंबल संभाग रेनू तिवारी ने नव वर्ष 2020 की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं दी. साथ ही कहा की सभी लोगों के सपने पूरे हो सभी लोग सफलता की ऊंचाइयों को छुए. इसका साथ ही स्वच्छ चंबल स्वच्छ मुरैना की कामना की और सभी से इसमें सहयोग करने की अपील की.