'शराफत तेरी ऐसी तैसी' हास्य नाटक का मंचन शहीद भवन में किया गया - हास्य नाटक
भोपाल। स्वर्गीय श्री संजय भास्कर की स्मृति में पांच दिवसीय एकता हास्य नाट्य समारोह का आयोजन शहीद भवन में किया गया. जिसमें अशोक बुलानी द्वारा निर्देशित जयवंत दल्वी द्वारा लिखित हास्य नाटक 'शराफत तेरी ऐसी तैसी' का मंचन किया गया.