कलेक्टर ने विभागीय व्यवस्थाओं का लिया जायजा, अधिकारियों को दिए निर्देश - कलेक्टर संजय कुमार
आगर मालवा। कलेक्टर संजय कुमार ने कलेक्ट्रेट स्थित खाद्य शाखा, खनिज शाखा, भू-अभिलेख, उद्योग विभाग, लोकसेवा केंद्र और निर्वाचन शाखा में पहुंचकर कार्यालयीन व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया. इस दौरान कलेक्टर ने विभाग प्रमुखों से कहा कि वो अपने अधीनस्थों पर नियंत्रण रखें. रोजाना उपस्थिति रजिस्टर में आने-जाने का हस्ताक्षर करते हुए समय भी लिखें और अधीनस्थों की हर दिन की जानकारी से उन्हें अवगत कराएं.