क्लीन गुना के लिए पहल, कलेक्टर ने लोगों को बनाया 'स्वच्छता एम्बेसडर' - Swachhta Abhiyan News
गुना। स्वच्छता को लेकर जिला प्रशासन ने इन दिनों व्यापक अभियान छेड़ रखा है. आम लोगों में स्वच्छता की भावना को जगाने के लिए कलेक्टर भास्कर लाक्षाकार ने एक नवाचार किया है, जिसमें वह शहर के विभिन्न मोहल्लों में जाकर लोगों को स्वच्छता एम्बेसडर बना रहे हैं. एम्बेसडर बने लोग न केवल अपने मोहल्ले की गलियां और चौक-चौराहों को साफ कर रहे हैं, बल्कि वह अन्य लोगों को भी स्वच्छता के इस महाअभियान से जोड़ रहे हैं.